Uttarkashi: सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो…नगर में जुटा जन सैलाब, दीदी भुली महोत्सव का करेंगे शुभारंभ उत्तराखण्ड January 8, 2024adminLeave a Comment on Uttarkashi: सीएम पुष्कर सिंह धामी का रोड शो…नगर में जुटा जन सैलाब, दीदी भुली महोत्सव का करेंगे शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी में दीदी भुली महोत्सव का शुभारंभ करने पहुंचे। यहां वह विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले उन्होंने नगर में रोड शो किया।