पुलिस का बनभूलपुरा दंगे के दंगाइयों के खिलाफ एक्शन जारी है। शनिवार को 14 दंगाइयों की गिरफ्तारी के बाद अब तक 58 दंगाई सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं। गिरफ्तार दंगाइयों में एक यूथ कांग्रेस का नेता भी शामिल है
एसएसपी पीएन मीणा ने शनिवार को पुलिस बहुउद्देशीय भवन में प्रेस वार्ता कर बताया कि बनभूलपुरा दंगे में बनभूलपुरा थाना पुलिस, नगर निगम और मुखानी थाने की ओर से तीन एफआईआर दर्ज कराई गई थीं। घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी, मोबाइल व अन्य माध्यमों से मिली फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त के बाद उनके घर में दबिशें दी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार को बनभूलपुरा थाने की ओर से दर्ज एफआईआर में नामजद शकील अंसारी पुत्र जमील अहमद निवासी इन्द्रानगर और यूथ कांग्रेस का पूर्व विधानसभा अध्यक्ष मोकिन सैफी पुत्र नईम सैफी निवासी शाहजी मस्जिद के पास गौजाजाली, जियाउल रहमान पुत्र अखलाख हुसैन निवासी सरताज कबाड़ी के पास लाइन नंबर 8 बनभूलपुरा और शारिक सिद्दीकी पुत्र फिदा हुसैन निवासी नई बस्ती, मो. दानिश पुत्र मो. नईम निवासी लाइन नंबर 14 को भी पकड़ा है। इनमें शारिक और मो. दानिश घटना के दिन पीएसी जवान से उसकी राइफल छीनने की कोशिश की और सरकारी मैगजीन लूट कर फरार हो गए थे। मैगजीन आरोपियों से बरामद कर ली गई है।
मुखानी थाने के सरकारी वाहनों में आग लगाने के आरोपियों में मो. फैजान पुत्र अनीस अहमद निवासी नई बस्ती, शहजाद उर्फ छोटा पुत्र मो. अशफाक निवासी निकट दुर्गा मन्दिर इन्द्रानगर, सलीम मिकरानी पुत्र मो. आशिफ निवासी नई बस्ती को गिरफ्तार किया है। पेट्रोल बम का इस्तेमाल करने वाले फैजान के घर से 4 पेट्रोल बम भी बरामद किए हैं। फैजान और शहजाद ने दंगे के दौरान पेट्रोल डालकर थानाध्यक्ष मुखानी के सरकारी वाहन में आग लगा दी थी।
इनके अलावा पुलिस ने अब्दुल रहमान पुत्र अब्दुल सलाम उर्फ हालिपुरा निवासी नई बस्ती काबी मस्जिद के पास गोपाल मंदिर बनभूलपुरा, मो. इमरान पुत्र अनीश निवासी नई बस्ती वार्ड नंबर 36 बनभूलपुरा, हैदर पुत्र मो. उमर निवासी मलिक का बगीचा वार्ड 31 मुस्तफा सटोरिया के घर के पास बनभूलपुरा, जावेद उर्फ फिसड्डू पुत्र अब्दुल रईम निवासी नई बस्ती बनभूलपुरा, गुड्डू वारसी उर्फ टीन पुत्र नसीम अहमद निवासी बड़ी मस्जिद के पीछे इन्द्रानगर बनभूलपुरा और फहद पुत्र शफीक मियां निवासी लाइन नंबर 10 आजाद नगर को भी पकड़ा है।