उत्तराखंड में आज शाम से मौसम का मिजाज बदलने की उम्मीद है। प्रदेश के कई जिलों में 4 नवंबर के बाद से बारिश नहीं हुई है। इसके चलते मौसम शुष्क बना हुआ है और शीतकाल में भी बारिश नहीं के बराबर हो रही है।
मौसम विभाग के अनुसार आज शाम तक देहरादून सहित ज्यादातर क्षेत्रों में मौसम का मिजाज बदल सकता है। पर्वतीय क्षेत्रों में ऊंची चोटियों पर और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि घने कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है।